Home

News Detail
img BJP

महोत्सव

MLA

आज छू ले आसमान एनजीओ के सदस्यों द्वारा 15 अगस्त देश के इस अमृत महोत्सव को बड़ा ही धूमधाम से एक विशेष तरीके से मनाया गयाl संस्था के सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि पब्लिक स्कूल पहुंचकर वहां के विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक विशेष रैली का आयोजन किया जिसमें देश के सभी प्रसिद्ध प्रतिष्ठित महान आत्माओं के चित्र के साथ रैली का आरंभ किया गया रैली का समापन खुशालपुर चौराहे पर एक रिंग बनाकर किया गया जिसमें आसपास के रहने वाले सभी निवासी एक साथ एकत्रित होकर एक साथ राष्ट्रगान किया गया l